Maharajganj

दंगा नियंत्रण अभ्यास: पुलिस कर्मियों ने दागे आंसू गैस के गोले व वाटर केनन


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस लाइंस के मैदान में बुधवार को दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। इस दौरान भागो, बचो और खदेड़ो जैसी गूंज सुनाई देती रही। रिहर्सल में दंगा नियंत्रण के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और वाटर केनन का भी प्रयोग किया गया। आरआई व सदर कोतवाल की अगुवाई में पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस के जवानों ने दंगाइयों को नियंत्रित करने का अभ्यास किया। दंगा नियंत्रण के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने दंगाइयों के रूप में मौजूद पुलिस बल पर पथराव करने का प्रयास किया। जिसका जवाब देते हुए पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर पहन लाठियों से दंगाइयों को खदेड़ने लगे। इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े गए तथा वाटर केनन का प्रयोग किया गया । दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों ने रबर बुलेट का भी प्रयोग किया। सदर कोतवाल रवि राय ने बताया कि पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण के प्रति प्रशिक्षित किए जाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।  पुलिस बल ने मौके पर मौजूद दंगाइयों को नियंत्रित करने के साथ ही घायल होने वाले लोगों को अस्पताल पहुंचाने समेत अन्य कार्यों का भी अभ्यास किया। इस मौके पर सदर कोतवाल रवि राय, आरआई मनोज कुमार, एसओ अनिल यादव सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज